तेनुघाट डैम के आठ गेट खोल देने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा, झरिया इलाके में जलापूर्ति ठप हुआ

धनबाद।जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते झरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गया है। गुरुवार को तेनुघाट डैम के 8 गेट खोल देने से जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र स्थित दामोदर नदी का जलस्तर 454 आर एल से बढ़ कर 462 आर एल हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से संयंत्र केन्द्र के कई उपकरण डूब गया है। झमाडा कर्मियों ने मेहनत कर इंटेक वाल्व के सभी मोटर को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। क्षेत्र में पानी की किल्लत हो जाने से जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है। बिजली भी बनी पानी आपूर्ति में बाधक तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जोड़ापोखर क्षेत्र में 18 इंच के पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई। लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी में सभी उपकरण सही सलामत हैं। बिजली निर्बाध रूप से मिलेगी तो पानी आपूर्ति की व्यवस्था ठीक हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top