बेलगड़िया टाउनशिप के विकास पर उपायुक्त ने की कोयला मंत्री के निजी सचिव व मंत्रालय के सलाहकार के साथ विस्तृत चर्चा

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज कोयला मंत्री के निजी सचिव डॉ. पी.के. जैन तथा कोयला मंत्रालय के सलाहकार डॉ. बी. वीरा रेड्डी के साथ झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकर (जे.आर.डी.ए.) द्वारा बेलगड़िया टाउनशिप में किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने, सुरक्षा, साफ सफाई, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।  जिसमें बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां के दोनों तालाबों में मछली पालन के लिए उसका जीर्णोद्धार कार्य, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है। सुगम आवागमन के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा 2 बसे चलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर बाउंड्री वॉल, आवास निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए सेंट्रलाइज्ड प्रयोगशाला का निर्माण, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं के अलावा टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना भी इसमें शामिल है।बैठक के दौरान कोयला मंत्री के निजी सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी बन जाने से साफ सफाई, पानी सहित अन्य समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनिकी (संचालन) श्री संजय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, जेआरडीए के सलाहकार (सिविल) श्री डी.एन. माहापात्रा, एचओडी (सिविल) श्री विकास कुमार, एचओडी (आर एंड आर) श्री संजय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top