कतरास।उदघाटन से पहले ही जमुनिया नदी के ऊपर बने नवनिर्मित पुल के एप्रोच रोड का गार्डवाल ढह गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पुल पर दरारें पड़ने लगी है। दो जिला को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। पुल को पार करना मतलब मौत को आमंत्रण देने जैसा है।मालूम हो कि 10 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजन के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के द्वारा 4.9 करोड़ की लागत से जमुनिया नदी में पुल निर्माण करने का कार्यादेश प्रति इंटरप्राइजेज को मिला है।मामले की सूचना मिलते ही बाघमारा प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।

