रेल मंत्रालय द्वारा देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा देने तथा ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ जैसी पर्यटन अवधारणाओं को साकार करने के उद्देश्य से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ का संचालन शुरू किया गया है। इसी क्रम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को भागलपुर से एक विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग होते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकलेगी। यात्रा की अवधि कुल 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) जैसे पवित्र स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का शुल्क प्रति व्यक्ति स्लीपर (इकोनॉमी) श्रेणी में ₹22,760 तथा थर्ड एसी (स्टैंडर्ड) श्रेणी में ₹39,990 निर्धारित किया गया है। यह एक सर्वसमावेशी पैकेज होगा, जिसमें विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड व ऑफबोर्ड भोजन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, आवास की सुविधा, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग जैसी सेवाएं शामिल होंगी। यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। यह धार्मिक यात्रा 7 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। इच्छुक यात्री विस्तृत जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय (शेक्सपियर सरणी, डकबैक हाउस, कोलकाता) से संपर्क कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रांची: 8595937711, पटना: 8595904073, कोलकाता: 9771440056 पर संपर्क किया जा सकता है।

