11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया। मौके पर प्रशिक्षक रीता कुमारी , दीपक कुमार ने योग अभ्यास करवाया । सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया प्राचार्या अशोक कुमार पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं को दी जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी इसकी प्रसंगिकता को नकारा नहीं जा सकता है । योग प्रशिक्षक रीता कुमारी, दीपक कुमार ने सभी को कई योगिक आसन कराए। सत्र के अंत में सबों ने निश्चित रूप से खुद को तनाव मुक्त महसूस किया। विद्यालय के तीन छात्र फहद , आदिल , दुर्गेश ने विभिन्न योग मुद्राओं का सुंदर प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योग किया और उनके विशेषताओं के बारे में जानकारीयां प्राप्त किये |

