बोकारो :- शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर चास-बोकारो की बरनवाल महिला समिति के सभी बहनों ने अध्यक्ष अलक़ा रानी के अध्यक्षता में योग शिक्षिका एवं सह कोषाध्यक्ष योगिता बरनवाल के सानिध्य में योगा के महत्व एवं अनेक आसनो को करते हुए उससे होने वाले फायदे की जानकारी को साझा किया। योग कक्षा में योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमे सुषमा बरनवाल विजयी हुईं। इस मौके पर अलक़ा रानी, नेहा बरनवाल, निशी प्रभा, योगिता, एकता, प्रमिला देवी, रश्मि भारती, विजेता, सलोनी, सोनाली,ज्योति स्वरुप, सुषमा,प्रीति, कंचनमाला, रीना सोनालिका, प्रियंका विनीत, प्रतिमा,मुगधा एवं समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

