गोमिया। गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जनरल वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष, ड्रेसिंग रूम और ओपीडी को भी देखा। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया और वायरल फीवर से संबंधित दवाइयां उपलब्ध है। इसके अलावा ओपीडी पंजी का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया और कहा कि यहां के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मरीज के प्रति सेवाभाव से समर्पित होकर कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बलराम मुखी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

