राजरप्पा, : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आज सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा भव्य “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन आर. के. इंटरनेशनल रिसॉर्ट परिसर में किया गया। प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रम संगठन प्रतिनिधियों तथा उनके परिवारजनों सहित लगभग 350 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास में भाग लिया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री रामाकृष्णन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:
“योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो व्यक्ति के तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखती है। सीसीएल परिवार को इस दिशा में मिलकर काम करने की आवश्यकता है, जिससे एक स्वस्थ कार्य वातावरण का निर्माण हो।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक, रजरप्पा क्षेत्र, कल्याणजी प्रसाद ने कहा:
“रोज़मर्रा की भागदौड़ में योग मानसिक शांति और आत्मिक सुकून देने वाला साधन है। हम रजरप्पा क्षेत्र में योग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाए जाने हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।”
कार्यक्रम का संपूर्ण समन्वय व संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा द्वारा किया गया।
तकनीकी सहयोग पतंजलि परिवार की ओर से निःशुल्क प्रदान किया गया, जिसमें योगाचार्य प्रमोद पासवान, सुनीता कुमारी तथा कई स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस आयोजन में महाप्रबंधक (उत्खनन) एस. के. सिन्हा, स्टाफ अधिकारी (पी एंड पी) पी. के. रामदास, स्टाफ अधिकारी (सेफ्टी) एस. के. चौधरी, प्रबंधक (पर्यावरण) विवेक द्विवेदी, प्रबंधक (उत्खनन) अरविंद, सहायक प्रबंधक (वि/याँ) संजीव कुमार, सहायक प्रबंधक (मा. सं.) श्री उदय शेखर बुरी समेत अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे।
श्रम संगठनों से झलकु महतो, अख्तर आज़ाद, बृज किशोर पोद्दार, चरितर राम, विशाल वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

