सरस्वती विद्या मंदिर,रजरप्पा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

योग प्राचीन भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर : प्राचार्य उमेश प्रसाद

रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।प्राचार्य उमेश प्रसाद,प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना एवं योगाचार्य बच्चूलाल तिवारी ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में आचार्या डॉ गायत्री कुमारी ने अष्टांग योग के विषय में बताते हुए योग को ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया अनमोल उपहार बताया, जिसे आज संपूर्ण विश्व अपना रहा है। विद्यालय के प्राचार्य सह क्षेत्रीय योग प्रमुख(उत्तर-पूर्व क्षेत्र) उमेश प्रसाद ने योग संदेश देते हुए कहा कि सभी अपने दैनिक जीवन में योग को उतारे जिससे वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस योग दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं, आप स्वस्थ, निरोग व दीर्घायु हो। आचार्य रोहित राज ने योग गीत से राष्ट्रीय भावना को जागृत किया।विद्यालय के योग आचार्य बच्चूलाल तिवारी ने योग स्थापना मंत्र के साथ संधि योग , भिन्न – भिन्न प्राणायाम -भस्त्रिका ,कपालभाती,अनुलोम-विलोम,उज्जायी भ्रामरी आदि का अभ्यास व विभिन्न प्रकार के आसन साथ ही वज्रासन,शशकासन,मंडूकासन,भुजंगासन,पवनमुक्तासन,सूर्य नमस्कार आदि आसनों को करवाया।अंत में सबों ने नियमित योग करने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य दुर्गा प्रसाद,देव कुमार,अनिल कुमार त्रिपाठी ,राकेश कुमार सहाय,शम्मी राज,अमरदीप नाथ शाहदेव, ,सत्येंद्र मिश्रा,भुनेश्वर कुमार,इंद्रजीत सिंह,सेखर कुमार,लोकेश कुमार,गौतम कुमार,शशि कान्त,अमित झा,विदेश सिंह,अंजली कुमारी, श्वेता पंडा, ज्योति कुशवाहा,रानी कुमारी,ललिता गिरी,ममता कुमारी,अमृता चौधरी आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top