कसमार बोकारो: बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कसमार प्रखंड मुख्यालय में आज 21 जून शनिवार 2025 को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस अवसर पर योग से योग्य विषय के तहत एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक,मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सभी को योग्य बनाने का संदेश देना था।यह आयोजन न केवल योग की महत्ता को दर्शाता है बल्कि समुदाय के सभी वर्गों को एकजुट करने का माध्यम भी बना। कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,जिनमें अधिकारीगण,कर्मचारीगण, विभिन्न संगठनों के सदस्यगण, होमगार्ड के जवान एवं स्थानीय नागरिक शामिल थे। प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक के निर्देशन में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास किया
मुख्य कार्यक्रम के समानांतर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कमलापुर में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। इसके अतिरिक्त टोना उत्क्रमित उच्च विद्यालय मे 300 छात्र छात्राओं हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय पीरगुल में 200और हरनाद प्लस टू उच्च विद्यालय में 300 छात्रों ने योगाभ्यास कार्यक्रमों में भाग लिया। इन समानांतर आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक संदेश के साथ हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने का संकल्प लिया। कुल मिलाकर मुख्य कार्यक्रम और समानांतर आयोजनों में सहभागिता की, जो इस कार्यक्रम की व्यापक पहुंच और सफलता को दर्शाता है। यह आयोजन योग के माध्यम से समुदाय में एकता और स्वास्थ्य चेतना लाने का एक सराहनीय प्रयास था

