निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर झुंड ने बोला हमला, प्रशासन व वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
बोकारो: गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास बुधवार रात हाथियों के झुंड ने एक निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर हमला कर दिया। हमले में पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कुल्टी निवासी 49 वर्षीय मिस्त्री कलाम अंसारी की मौत हो गई। हाथियों ने निर्माणाधीन कमरे को तोड़ते हुए मजदूरों में अफरा-तफरी मचा दी और चावल, अनाज समेत अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।रात करीब 11 बजे 7-8 हाथियों का झुंड साइट पर पहुंचा और विश्राम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया। मजदूर भागने लगे, लेकिन कलाम अंसारी भाग नहीं सके और कुचल दिए गए। घटना की सूचना पाकर महुआटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की टीम भी बाद में पहुंची।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट ने कहा कि क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से हाथियों का झुंड घूम रहा है, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
ग्रामीणों की मांग: हाथी भगाओ दल हो सक्रियघटना से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाओ दल को सक्रिय करने और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। मृतक के परिजन धरमपुर पहुंच चुके हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाओ दल को सक्रिय करने और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। मृतक के परिजन धरमपुर पहुंच चुके हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है।