धनबाद।कुड़माली छात्र संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं की बैठक गुरुवार को बलियापुर स्थित स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की समाधि स्थल पर हुई। इस दौरान बीबीएमकेयू धनबाद में कुड़माली भाषा को स्नातकोत्तर एवं बीएड में शामिल करने की मांग की ग ई। उक्त मांगों को लेकर 15 जुलाई को बलियापुर स्थित विनोद धाम से बीबीएमकेयू धनबाद तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिवाकर महतो, कार्तिक महतो, मुकेश महतो, मोनू महतो, दिनेश महतो, संजू कुमारी, संगीता कुमारी, पूजा कुमारी, विश्वजीत महतो, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी आदि थे।

