कैथा रथ मेला में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान जगन्नाथ का किया दर्शन

रथ यात्रा मे मंत्री योगेंद्र, सांसद मनीष, सांसद चंद्रप्रकाश, विधायक ममता व डुमरी विधायक जयराम टाइगर पहुँचे

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नवनिर्मित रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया

जगन्नाथ स्वामी झारखण्ड मे सुख- समृद्धि-हरियाली और खुशहाली दे: सांसद मनीष

रजरप्। रामगढ़ जिला का सुप्रसिद्ध रथ मेला  कैथा रामगढ़ मे प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष में भी आयोजन किया गया। आषाढ़ महीना के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को रथ मेला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ विधायक ममता देवी डुमरी विधायक जयराम टाइगर मुख्य रूप से शामिल हुए। सभी अतिथियों ने महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों के द्वारा महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया, रामगढ़ जिला का कैथा रथ यात्रा मेला ऐतिहासिक है पिछले 76 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा आयोजन किया जा रहा और प्रत्येक वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जहाँ रामगढ़ सहित पास पड़ोस से हज़ारों हज़ार की संख्या मे श्रद्धालू पहुंचते है भगवान जगन्नाथ स्वामी का दर्शन कर पूजा अर्चना करते है महप्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विधि विधान से पूजा कर अपनी जीवन की सुखमय के लिए मनोकामनायें करते है। जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भागवत नारायण चटर्जी के द्वारा पूजा अर्चना कराया गया एवं उपस्थित उमड़ी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया गया।

 भगवान जगन्नाथ स्वामी क्षेत्र मे राज्य के सुख समृद्धि और प्रगति की कामना किये  :मंत्री योगेंद्र प्रसाद रथ मेला के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि  पूरे झारखण्ड मे भगवान जगन्नाथ स्वामी सुख शांति और प्रगति के प्रति निरंतर आशीर्वाद दे। मंत्री योगेंद्र ने 35 वर्षों के बाद नवनिर्मित रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया।

 विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ हज़ारीबाग मे सुख समृद्धि हरियाली और खुशहाली बना रहे, क्षेत्र में भगवान महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी प्रदान करें क्षेत्र की उन्नति हो अच्छी बारिश हो पूरा रामगढ़ जिला मैं खुशी का माहौल बना रहे यही कामना किया गया, रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि रथ मेला बहुत ही ऐतिहासिक मेला है और बड़े ही भव्य तरीके से मनाने की आवश्यकता है मेला आयोजन होने से आपस में प्रेम भाव और सद्भावना बना रहता है आपस में मिलजुल कर सुखद आनंद का अनुभव करते हैं। इस मौके पर जे एलकेएम के सुप्रीमो डुमरी विधायक जयराम महतो टाइगर भी शामिल हुए, मंत्री सांसद विधायक के द्वारा बारी बारी से स्टॉल मे महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया, रथ मेला आयोजन समिति के द्वारा मेला में सभी उपस्थित अतिथियों को बुके देकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा धार्मिक संस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हंसपाल महतो उर्फ़ सुदर्शन सचिव संतोष महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो, ध्यान चंद महतो, मुख्य संरक्षक देवधारी महतो, संजय करमाली, माधव करमाली, सुरेश करमाली, राजन महतो अशेश्वर,छोटेलाल पंकज, धमेन्द्र रंजीत, संजय, रूपेंद्र, परितोष कृष्णा, विक्की,अजय, प्रेम कुमार  सोमनाथ,चुनीलाल,राजकुमार,सहित कई का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top