रामगढ़।चितरपुर बस स्टैंड स्थित नेशनल ऑप्टिकल्स डॉक्टर चैम्बर का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस दौरान मुख्यरूप से मौजूद झारखण्ड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के नोडल ऑफिसर डॉ मनोज कुमार अगाड़िया को संचालक डॉ सैफी आलम नें बुके देकर स्वागत किया इसके उपरांत उन्होंने अन्य अतिथीयों के साथ फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि नें कहा की ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के साथ लोगों के आंखों की जाँच निशुल्क की जाएगी ये एक नेक और बेहतर उद्देश्य है जिसका लाभ आसपास के ग्रामीण उठा सकेंगे।इधर डॉ सैफी आलम नें कहा की 2017 से लगातार इस क्षेत्र को सेवा दे रहा हूँ और अब आधुनिक मशीनों से पूरेछः महीने आने वाले सभी नेत्र रोगियों का निशुल्क जाँच किया जाएगा।आगे बताया की ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आंखों के प्रति जागरूकता के साथ उनके सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर जागरूक करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने का एकमात्र उद्देश्य है।मौके पर एमडी आलम,आमिर आलम,मंगल दांगी,गौतम दांगी,जहांगीर आलम,आदित्य तिवारी,सुनीता देवी,साजदा खातून,रेखा देवी,निखत प्रवीण,देवव्रत,पवन मालाकार,इमरान सहित कई मौजूद थे।
