बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के राशन दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और राशन दुकान से चुराए गए राशन को भी बरामद कर लिया है। घटना के बारे में बताते चले की हरविन्द कुमार गुप्ता जो बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में राशन दुकान चलता है जिसके राशन दुकान से 25 जून की रात्री में अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकान का एलवेस्टर तोड़कर दुकान के अन्दर से राशन के सामानों की चोरी कर लेता है। जिसको लेकर बालीडीह थाना में 26 जून को लिखित आवेदन दिया जाता है उक्त आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना में मामला दर्ज करते हुए काण्ड के उदभेदन एवं बरामदगी हेतू कारवाई प्रारंभ की जाती है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर 24 घंटे के अंदर काण्ड में संलिप्त अपराधी राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाता है जो बालीडीह थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दुकान से चोरी गई सभी सामानों एवं घटना में प्रयुक्त औजार एवं गमछा को बरामद कर लिया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतू, छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा इसके निशानदेही पर चोरी का सामान एवं घटना में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है।
बालीडीह थाना प्रभारी ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी गये 7 डब्बा हॉरलिक्स, 14 पीस डियोडरेन्ट, 5 पीस व्यवनप्राश,
7 पीस भिन्न भिन्न कंपनी का शैम्पू, 10 पीस पियर्स साबुन चोरी गये अन्य सामान, जिसमें पेन्सिल बैटरी, सेविंग ब्रश, रेजर, बिरकिट, तेल, कीग, पाउडर बरामद किया गया है।
बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने आगे कहा की चोरी के दौरान मुह को ढकने हेतू उपयोग किया गया लाल गमछा,
दुकान का एस्बेस्टस तोड़ने में उपयोग किया गया लोहे का रॉड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

