केशलपुर में पुनर्वास रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने बी सी सी एल 4 के द्वारा जमीन काटने का विरोध किया

कतरास। केशलपुर में बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के द्वारा ग्रामीणों के जमीन को काटने के सवाल पर ग्रामीनो का विरोध करने पर प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठी चार्ज का खबर पाते ही भाकपा-माले  के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया ।पुलिस प्रशासन को बीसीसीएल के कारगुजारी से अवगत करवाया। और उन्होंने कहा कि बीसीसीएल 2 वर्ष से पुनर्वास करने को लेकर ग्रामीणों के साथ ताल मटोल कर रही है।  लाठी चार्ज की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। बिना मजिस्ट्रेट रिपोर्ट में लाठी चार्ज करना गुनाह है। पुनर्वास, रोजगार के बिना विस्थापित माले बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिना मजिस्ट्रेट नियुक्त किए लाठी चार्ज करना गैर कानूनी है। लाठी चार्ज का उच्च स्तरीय जांच किया जाए। जांच कर विस्थापन के मुद्दा को जिला प्रशासन हस्तक्षेप करके निपटारा करें। मौक़े पर भाकपा-माले नेता व बीसीकेयू कतरास क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार महतो, माले नेता ठाकुर महतो, रॉबिन महतो इत्यादि घटनास्थल पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top