
बोकारो।रोटरी मिड टाउन कपल की अध्यक्ष मिनी स्टीफेन कूपर बनी है।
रोटरी इंटरनेशनल के नये वर्ष की शुरूआत नयी उर्जा के साथ 1 जुलाई से हो रही है और इसी के साथ रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के सदस्यों ने अपने नये सत्र की घोषणा करते हुए नयी अध्यक्ष रोटेरीयन मिनी स्टीफन कपूर , सचिव मोहित अग्रवाल , कोषाध्यक्ष उमा त्रेहान और टीम के नेतृत्व में सेवा और समाज कल्याण की दिशा में नए संकल्प लिए हैं ।