
बोकारो में भी हुल दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया है। बोकारो में इसको लेकर दिन भर कार्यक्रम है और सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। हूल दिवस के मौके पर विभिन्न पार्टी के नेताओ के द्वारा सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओ ने इस कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम से मनाया और सिद्धू कानू के मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही आजसू और भाजपा ने भी उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उनको याद किए।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोकारो के चास स्थित आईटीआई मोड़ पर सिधु कानू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित और नमन करते हुए कहा की जिस तरफ से अंग्रेजो की हुकूमत को सिद्धू कानू ने चैलेंज किया था और आजादी के लिए जिस तरह संघर्ष किए और अंग्रेजो हुकूमत की नीव हिला दी थी। ऐसे में उनके बलिदान को याद किया गया। वही आजसू पार्टी ने भी बोकारो में हूल दिवस के मौके पर सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का बाद कहा की जिस तरह से उन्होंने देश की आजादी के लिए आंदोलन किए ऐसे में उन्हें और उनकी क्रांति के समय के दिनो को भी आज भी लोग याद करते हुए उन्हें नमन करते है।

