बोकारो; गुप्त सूचना के आधार पर बालीडीह थाना पुलिस ने एक डाक सेवा की गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की ये खेप बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इस गाड़ी में 110 पेटी विदेशी शराब लोड की गई थी। शराब कई नामचीन ब्रांडों की थी और सभी पेटियां पंजाब में निर्मित थीं। गौर करने वाली बात यह है कि शराब की इस अवैध खेप को ले जाने के लिए डाक सेवा की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, ताकि पुलिस को भ्रम में डाला जा सके। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते इसे पकड़ लिया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गाड़ी का चालक रास्ते में कई बार लोकेशन बदलने की कोशिश कर रहा था और पुलिस को चकमा देकर भागने की योजना में था। लेकिन उसका ये प्रयास सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक तलाश से कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। यह आशंका भी जताई जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। बालीडीह पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल एक बड़ा अपराध टला, बल्कि शराब तस्करी के नेटवर्क का एक बड़ा सिरा भी पुलिस के हाथ लगा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं
			
