बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 राय चौक स्थित “माई ज्वेलर्स” में रविवार रात फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकान की छत पर लगे एस्बेस्टस को काटकर अंदर एंट्री ली और वहां रखे कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक अभिषेक कुमार के अनुसार, करीब डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हुए हैं, जिनमें 25 चांदी की चेन, 200 ग्राम चांदी की बिछिया, मंगलसूत्र और शोकेस में रखा सोने का हार शामिल है, दिलचस्प बात यह रही कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा तो था, लेकिन वह दो दिन पहले वज्रपात के कारण खराब हो गया था। चोरों ने कैमरे की वायरिंग भी उखाड़ दी, जिससे फुटेज का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस को घटना के सूचना दे दी गई है। लेकिन चोर अब तक फरार हैं। इलाके में दहशत का माहौल है।

