गोमिया। गोमिया के आइइएल स्थित आर्डियर अस्पताल में मंगलवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत शेखर पात्रा ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पात्रा ने कहा कि डॉक्टर किसी भी मरीज को अपनी सूझ बूझ से उसे नई जीवन देता है और वे सेवा भावना से काम करते हैं। डॉक्टर्स डे पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सकों को बधाई देता हूं। इस दौरान आर्डियर अस्पताल में नए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि कुमार ने योगदान दिया। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पात्रा सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सकों ने डॉ रवि कुमार को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। मौके पर डॉ रमेश रजक, डॉ नवल किशोर रंजन, हेल्थ केयर पदाधिकारी वंदिता प्रधान, प्रशासनिक पदाधिकारी आशीर्वाद कुमार, सिस्टर मीना, गुंजन कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।