गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में नीट 2025 में सफलता प्राप्त करने पर शुभ्रांशु शेखर को विद्यालय के प्राचार्या डी बनर्जी ने मेडल देकर सम्मानित किया। शुभ्रांशु शेखर ने ऑल इण्डिया रैंक में 13900 तथा सामान्य केटेगरी में 5999 रैंक प्राप्त किया। साथ ही इसने जेइइ मेंस में भी 99.54 पर्सेंटाइल और 7093 रैंक प्राप्त किया है।शुभ्रांशु के पिता निर्मल बेहुरा और माता शुवास्मिता सामल डीएवी स्वांग में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
शुभ्रांशु शेखर ने कहा कि मेरी इच्छा एक अच्छा डॉक्टर बनकर पिछड़े क्षेत्रों में कार्य करने की है। विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने शुभ्रांशु शेखर को विद्यालय -परिसर में आमंत्रित कर सम्मानित किया।मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे।।