पप्पू वर्मा, बोकारो
कसमार : कसमार थाना परिवार की ओर से आज एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर, सर्कल इंस्पेक्टर, कसमार सीओ प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी भजन लाल महतो उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला। थाना परिवार की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की, जो शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।