रामकनाली विद्युत सब स्टेशन से आराधियों ने 350 फीट केबल‌   काटा, पिट वाटर व बिजली आपूर्ति ठप

 कतरास।गुरुवार देर रात अपराधियों ने रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में धावा बोलकर करीब 350 फीट कापर केबल लूट कर चलते बने। इस घटना से तीन हजार की आबादी वाले  विभिन्न कॉलोनियों में  पिट वाटर व बिजली की आपूर्ति ठप हो गया। सूचना पाकर शुक्रवार को कोलियरी प्रबंधन, सीआईएस एफ तथा रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इधर बार-बार केबल चोरी की घटना से परेशान होकर रामकनाली के ग्रामीणों ने सब स्टेशन और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।गिरिडीह सांसद पहुंचे रामकनाली

गिरिडीह के सांसद सदस्य चन्द्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को रामकनाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होने दूरभाष पर बीसीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बात कर घटना से अवगत कराया। सांसद ने प्रबंधन को जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने को  कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top