बोकारो में कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में धनबाद और बोकारो जिले के कुल 27 प्रतिभागी हिस्सा लिए जिसमे से दो प्रतिभागियों ने बाजी मारी। बोकारो और कोयलांचल प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी के द्वारा पुरस्कृत करते हुए जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और वहां जीत के बाद अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता, अनुशासन और अनुसंधान में दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी न केवल राज्य स्तर पर बल्कि ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में भी हिस्सा लेने का अवसर पा सकते हैं। उन्होंने कहा की नए कानून BNS के तहत अब वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जाना होता है जिसमे तमाम साक्ष्य के साथ एफएसएल के टीम की मदद के तहत अनुसंधान को अपने मुकाम तक पहुंचाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत इसपर विशेष नजर दिया गया। कार्यक्रम का समापन के अवसर पर बोकारो सिविल कोर्ट के न्याय सदन में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला और धनबाद जिले के कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।