बोकारो: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर शुक्रवार सुबह झामुमो बोकारो जिला इकाई की ओर से चास गुरुद्वारा में विशेष अरदास की गई। प्रार्थना सभा का नेतृत्व मंटू यादव ने किया। सद्गुरु दरबार में सभी ने सिर झुकाकर गुरु का आशीर्वाद मांगा और ‘गुरुजी’ के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।प्रार्थना के बाद मंटू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के प्रतीक और लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी झामुमो कार्यकर्ता उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। वे हमारे मार्गदर्शक हैं और उनके बिना झारखंड की कल्पना अधूरी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सद्गुरु से मांगी गई प्रार्थना जरूर सुनी जाएगी। मौके पर झामुमो के कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सभी ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर ‘गुरुजी’ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।