बोकारो के डीसी ने जनता दरबार मे आ रहे मामलों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. शुक्रवार को डीसी के जनता दरबार मे दर्जनों मामले आये, जिनका त्वरित गति से निष्पादन करने का डीसी ने निर्देश दिया है, डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि आज जो मामले आये है उनमे माता पिता को प्रताड़ित, पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करना शामिल है जो मानवता के नाते उचित नहीं है, उन्होंने कहा कि भू माफियाओ से लोगों को बचाने के लिए सभी प्रखंडो मे सहायता केंद्र खोले जायेंगे ताकि खरीद बिक्री के पूर्व नियत समय पर उन्हें जानकारी दी जाय कि वे जिस भूमि को खरीद रहे है वह भूमि किसका है. उन्होंने साफ किया कि जनता दरबार मे आने वाले लोगों की समस्याओ का निराकरण होगा ताकि उनका प्रशासन पर भरोसा बढ़े। बोकारो प्रशासन जनता को तकलीफ न हो इस दिशा मे सार्थक प्रयास शुरू किया है।