मोहर्रम को लेकर श्यामडीह में हुई बैठक में शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने का लोगो ने लिया निर्णय

कतरास। शुक्रवार को श्यामडीह गोपालपुर में मोहर्रम को लेकर 16 आना कमिटी द्वारा एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यछता भाजपा नगर अध्यछ सूर्यदेव मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि कतरास थाना के थाना प्रभारी असित कुमार सिंह थें। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे।थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा मुहर्रम शांति भाई चारे एवं शौहार्द पूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर मनाएं। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। सभी लोग अपने अपने छेत्र के प्रतिनिधित्व करें। नियमों को उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। ट्रैफिक व्यवस्था और वॉलिंटियर्स की तैनाती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा की गई।बैठक में 16 आना कमिटी के अध्यछ सुभास सिंह, महासचिव सह सदर कमिटी के अध्यछ ईसराइल अंसारी सूरज देव मिश्रा सलीम अंसारी शशि सिंह दिलीप दास सलीम खान आलस अंसारी धनंजय सिंह विकास कुमार रविदास अजय कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top