बोकारो/बालीडीह: स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर गुरुवार को बालीडीह के रैयतों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने ईस्टर्न इंडिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य द्वार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व भाजपा बालीडीह मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह कर रहे हैं। रैयतों का आरोप है कि कंपनी वादाखिलाफी कर रही है। तीन माह पहले भी इसी मांग को लेकर गेट जाम हुआ था, लेकिन प्रशासनिक आश्वासन पर आंदोलन टाल दिया गया था। वादा था कि 25 दिन में समाधान होगा, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। अब यह कंपनी सीमेंट नहीं बल्कि इथेनॉल उत्पादन कर रही है, जिससे भयंकर दुर्गंध और केमिकल प्रदूषण फैल रहा है। आसपास के जीव-जंतु और वनस्पति प्रभावित हो रहे हैं। रैयतों ने नारों के साथ कंपनी को चेताया स्थानीयों को हक दो, वरना ताला यूं ही बंद रहेगा। मौके पर लेबर कमिश्नर रंजीत कुमार और बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और वार्ता की कोशिश की, लेकिन रैयत अपने हक को लेकर अडिग हैं।
