चिरा चास में बिजली संकट गहराया, आम जनता त्रस्त — फुदनीडीह सब-स्टेशन बना मुसीबत का केंद्र

बोकारो (चिरा चास)। चास अनुमंडल के चिरा चास क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आज सुबह करीब 9:30 बजे से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है और खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं आई थी। स्थानीय नागरिकों को संदेश मिला है कि बिजली रात 12 बजे तक भी नहीं आ सकती। इससे लोगों में गहरी नाराज़गी है। फुदनीडीह सब-स्टेशन से जुड़े इलाके, विशेषकर चिरा चास, पिछले कुछ वर्षों से लगातार बिजली संकट झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से फुदनीडीह सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है, तब से परेशानियां बढ़ गई हैं। कभी बारिश, कभी मामूली फॉल्ट और कभी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लाइन कटी रहती है। बीते वर्ष भी क्षेत्रवासियों को 15 दिनों तक बिजली के बिना गुजारा करना पड़ा था। उस समय भी लोगों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी, परंतु कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। यह विडंबना है कि सबसे अधिक राजस्व देने वाले क्षेत्रों में शामिल चिरा चास को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है — फिर चाहे वह होल्डिंग टैक्स हो या अन्य प्रकार का कर। व्यवसायियों की हालत और भी चिंताजनक है। बिजली न होने से दूध, दही और अन्य खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं। छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। दुकानों में फ्रिज और अन्य उपकरण काम नहीं करते, जिससे ग्राहक भी परेशान होकर लौट जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है, और कब आएगी इसका कोई निश्चित समय नहीं होता। बिजली विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना या सहयोग नहीं मिलता।आगामी मोहर्रम को लेकर भी लोग चिंतित हैं। उनका कहना है कि ताजिया जुलूस के दिन भी सुबह से ही बिजली काट दी जाती है। ऐसे में गर्मी, अंधेरा और सुरक्षा की दृष्टि से काफी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। क्षेत्रवासी अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top