चास:- बुद्ध विचार संघ के तत्वावधान में (रविवार) को कुशवाहा भवन, चास में एक दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के अधिवक्ता रविन्द्र प्रसाद सिंह, बौद्धाचार्य वी एन मेहता, सुनील प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, मेहता प्रविण, राज कुमार आदि अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा पंचशील दीप प्रज्वलन व तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र का संचालन फ्यूचर एजुकेशन के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने प्रभावशाली एवं भावनात्मक शैली में किया।
इस अवसर पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का मुख्य रूप से आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने प्राकृतिक दृश्य, पर्यावरण, और समाज से जुड़े विषयों पर सुंदर चित्र बनाए। प्रतियोगिता प्रवेक्षक व मूल्यांकन का दायित्व कला शिक्षक रंजीत कुमार एवं उमा कुमारी ने निभाई।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मैं और मेरा परिवार, जीवन में शिक्षा का महत्व, जीवन में खेल का महत्व,
जीवन में अनुशासन जरूरी क्यों? और इंटरनेट का सही उपयोग आदि विषयों अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इस भाषण प्रतियोगिता के प्रवेक्षक के रुप में रविन्द्र प्रसाद सिंह, वी. एन. मेहता एवं वत्स वरुण मौर्य शामिल हुए।
प्रतियोगिता नियंत्रक अर्चना शान, रंजना अनिल एवं गुंजन रवि ने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित ढंग से संचालित किया। ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी को असाढ़ पूर्णिमा के दिन पुरूस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक सशक्त माध्यम हैं।”
कार्यक्रम के सफल संचालन में अमरेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ, यशवंत कुमार, अमरेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।