मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी-एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण

समाज के लोगों से किया संवाद, आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का किया अपील

पदाधिकारियों की टीम ने चास के आइटीआइ मोड़, पुपुनकी, भर्रा बस्ती, रितुडीह, सिवनडीह आदि क्षेत्रों का किया भ्रमण

डीसी – एसपी ने जिले के कंपोजिट कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे जिले की स्थिति का लिया जायजा

मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला कंपोजिट कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थलों की निगरानी की जा रही है। रविवार को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से अब तक की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीसी – एसपी ने क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस क्रम में पदाधिकारियों की टीम ने पुपुनकी, भर्रा, सिवनडीह एवं रितुडीह समेत कई अन्य इलाकों का भ्रमण किया। टीम ने अखाड़ा जुलूस स्थलों पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां तैनात प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। साथ ही, डीसी – एसपी ने समाज के प्रबुद्धजनों एवं पर्व आयोजकों से संवाद करते हुए आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

 समाज के लोगों से संवाद के दौरान डीसी ने कहा कि मुहर्रम हमें बलिदान, सब्र और इंसाफ की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। सभी लोग इस पर्व को शांति, सौहार्द और एकता के साथ मनाएं।

वहीं, एसपी ने मेडिकल टीम एवं स्वयंसेवकों को पूर्ण सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ताकि जुलूस/आखाड़ा खेल के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढ़ंग से निपटा जा सके।

डीसी – एसपी ने रितुडीह एवं सिवनडीह में स्थापित मिनी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से विधि व्यवस्था की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। जिला नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहने को कहा। 

वहीं,डीसी – एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने सिवनडीह स्थित कर्बला मैदान का भी भ्रमण किया। आयोजन के केंद्रीय समिति सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली या अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति की पहचान कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसलिए इस तरह की कोई हड़कत नहीं करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर  मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top