कतरास स्थित पंजाबी मोहल्ला में शिव तांडव के साथ कामाख्या महायज्ञ संपन्न

कतरास। केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ला में दिव्य झांकी व शिव तांडव नृत्य कार्यक्रम के साथ आयोजित नौ दिवसीय मां कामाख्या महायज्ञ का समापन हुआ।यज्ञाचार्य राज बिहार शर्मा के सानिध्य में यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी।पूजा अर्चना, हवन, आरती के बाद कन्या पूजन किया गया।महाभंडारा में आस पड़ोस के लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।उसके बाद रात्रि में मां भगवती जागरण एवं दिव्य झांकी का आयोजन किया गया।जिसमें काफी संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया।गायक व गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए किये। गायक पंकज शर्मा, राजेश वासन ग्रुप एवं नवीन गुप्ता की झांकी ने मनमोह लिया। शिव तांडव, काली तांडव जैसी आकर्षक और भक्ति से परिपूर्ण झांकियों ने उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया।मौके पर राजीव शर्मा, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय,पवन पाठक,श्रवण उपाध्याय,डा वीएन चौधरी,श्रवण उपाध्याय, सुरेश शर्मा, मनोज गुप्ता, हरि प्रसाद अग्रवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top