धनबाद। बलियापुर में भाजपा के तत्वावधान में प्रजन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। पूर्व सांसद सहित सभी ने डा. श्यामा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक दी।डा. श्यामा के विचारों पर चलने की जरूरत: पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार ढंग से प्रकाश डालते हुए उन्हे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता बताया। कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही देश में एक विधान एक निशान का नारा दिया था। उनके विचारों पर चलने की जरूरत बताया।

