भाकपा माले की नौ जुलाई को आम हड़ताल के दौरान सिंदरी में सड़क जाम किया जायगा

धनबाद। भाकपा माले के बैनर तले सिन्दरी के बिरसा समिति परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चार श्रम कोड बिलों के विरोध, खनिज संपदा की कारपोरेट लूट, आदिवासियों को नक्सली करार देकर हो रही हत्याओं एवं आम जनता पर बढ़ते शोषण व दमन के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ता 9 जुलाई को दो घंटे तक गौशाला मोड़ को जाम करेंगे। साथ ही पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्ष को अब सड़क से सदन तक गोलबंद कर तेज किया जाएगा।
सुरेश प्रसाद ने कहा कि यह हड़ताल सिर्फ एक दिन की प्रतीकात्मक लड़ाई नहीं बल्कि व्यापक जनसंघर्ष की भूमिका है। मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान और आम नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।
बैठक में इन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।राजीव मुखर्जी, विमल रमानी, जितु सिंह, दशरथ ठाकुर, रूपेण कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, राजू पांडेय, राजा बाबू, शुभम सिंह, गोपाल महतो, राजेश कुमार, राहुल सिंह और जे.पी. सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पार्टी ने आम जनता से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top