विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

कसमार प्रखंड अंतर्गत बगियारी स्थित विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी, कि दूर दूर के ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिल गयी। इस घटना में सब स्टेशन में स्थित 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जलकर बुरी तरह से राख हो गया। इसके अलावा बड़े पैमाने पर केबल तार की भी क्षति हुई है। आगलगी की घटना में ट्रांसफार्मर समेत लगभग 50 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है। घटना के बाद कसमार और जरीडीह प्रखंड के लगभग 50 गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे चलती लाइन में अचानक ट्रांसफार्मर जल उठा। स्टेशन में मौजूद विद्युत कर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ट्रांसफार्मर धू धूकर जलने लगा और कुछ ही देर में पूरा ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गया। रात करीब तेनुघाट से 10 बजे अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। हालांकि तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल कर खत्म हो चुका था और आग भी लगभग बुझ गई थी। बताया गया कि घटना के समय विद्युत कर्मी रविंद्र प्रजापति एवं सुबोध महतो सब स्टेशन में मौजूद थे। कर्मियों ने बताया कि घटना के बाद सब स्टेशन में अफरातफरी मच गई। कोई कुछ समझ नहीं पाया। घटना की जानकारी पाकर आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में सब स्टेशन पहुंचे। इधर सब स्टेशन में आगलगी की घटना से क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top