बारिश के बावजूद उत्साह बरकरार, पुलिस रही मुस्तैद
बोकारो : मोहर्रम का पर्व रविवार को बोकारो जिले में पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा ताज़िया जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शरीक हुए। खासकर सिवनडीह, उकरीद, भर्रा, अंसारी मोहल्ला जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। जुलूस के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘या हुसैन’ के नारों से माहौल गूंज उठा। पारंपरिक लिबास में युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। ताज़िया को पूरे सम्मान के साथ गाजे-बाजे के बीच विभिन्न मार्गों से होकर गुजारा गया। इस अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी सेवा-भाव दिखाते हुए पेयजल वितरण, छायादान और अन्य व्यवस्थाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जिससे सामाजिक समरसता की अनोखी मिसाल पेश हुई। सुबह से हो रही बारिश भी इस जुलूस में कोई बाधा नहीं बन सकी। लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ पर्व में शामिल रहे। बोकारो पुलिस प्रशासन ने पर्व के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मोहर्रम का यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि बोकारो में गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीवंत तस्वीर भी प्रस्तुत कर गया।

