माननीय राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी – एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 होगा आयोजित

संबंधित पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश, तय समय पर जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा

मंगलवार को माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

इस दौरान डीसी – एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने माननीय राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों के आगमन, मीडिया गैलरी, वाहन पार्किंग, स्टेज/पंडाल आदि को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उपायुक्त ने क्रमवार सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को आयोजित कर रहे आयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने को कहा।

वहीं,पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा – विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो श्री वी एन सिंह व अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर माननीय विधायक डुमरी श्री जयराम कुमार महतो, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top