उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने व त्वरित कार्रवाई का दिया है निर्देश
जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जलजमाव एवं उससे उत्पन्न संभावित समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त (एएमसी), फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ), चास और बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था की नियमित निगरानी करें और किसी भी प्रकार की जलजमाव की स्थिति से त्वरित निपटने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई को प्राथमिकता देने और पानी के निकासी में किसी भी प्रकार की रुकावट को तुरंत दूर करने को कहा। वहीं, कमजोर/जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रैन बसेरा – सामुदायिक भवन या स्कूलों को अस्थायी राहत शिविर के रूप में तैयार रखने, बिजली – पेयजल – स्वास्थ्य तथा आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय बनाकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सेवा उपलब्ध कराने एवं कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि वे अनावश्यक रूप से जल जमाव वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं। किसी भी आपात स्थिति में वे जिला कंट्रोल रूम या अपने प्रखंड/अंचल के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, मुखिया आदि से तुरंत संपर्क करें। प्रशासन पूरी तरह सजग है और बारिश से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।