बोकारो के विस्तार में देरी पर भाजपा नेता ने उठाई आवाज, होगा महा हस्ताक्षर अभियान

बोकारो : बोकारो शहर के विस्तार और विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने सोमवार को बोकारो परिसदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि अब जनता को साथ लेकर बड़ा जनांदोलन चलाया जाएगा।

श्री कुमार अमित ने बताया कि बोकारो के विस्तार को लेकर प्रस्तावित योजनाओं की रफ्तार बेहद धीमी है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों, विस्थापितों और नौकरीपेशा लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जनआंदोलन का रूप देते हुए भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता मिलकर ‘महा हस्ताक्षर अभियान’ शुरू करेंगे, जिसमें हर वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

अभियान के तहत करीब 2 लाख लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजे जाएंगे, ताकि बोकारो के विकास को लेकर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सके।

प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी मांग रखी कि बोकारो में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना होनी चाहिए, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top