कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 07/07/2025 को रामकनाली कोलियरी कार्यालय में रामकनाली के विभिन्न समस्याओं को लेकर बीसीसीएल प्रबंधक हरेराम चौधरी , ACM नागदेव यादव , सतीश विद्यार्थी , राज रोशन के साथ वार्ता हुई रामकनाली वासी के और से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो , सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी , मुकेश साव, सोनू कुंभकार , उपेंद्रविश्वकर्मा ,अर्जुन भुइया, चंदनकुमार , रीता देवी आदि ने वार्ता किया केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि माननीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार आज रामकनाली के मूलभूत आवश्यकता के लिए बीसीसीएल प्रबंधक के साथ वार्ता हुआ जिसमें पानी ,बिजली ,नाली का साफ सफाई , सड़क ,लाइट के मुद्दे के साथ वार्ता हुई प्रबंधक ने अपनी इन मुद्दों को मानते हुए जल्द से जल्द मूलभूत समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया उसे समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समझ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे एवं केशलपुर में कुछ दिन पूर्व ही भूखलन हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने भूखलन से प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करने आश्वासन दिया ।

