बोकारो में ट्रक और मारुति भेन में जोरदार टक्कर। इस टक्कर में एक घायल बाकी बाल बाल बचे। स्थानीय लोगो के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक द्वारा कुछ दूर तक धकेल के ले जाया गया। घटना बोकारो जिले के एनएच 23 में हुई। मामला बोकारो के पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र का। घटना के बारे में बताते चले की बोकारो के नेशनल हाईवे 23 पर ट्रक और मारुति ओमिनी वैन के बीच जोरदार टक्टर हो गई। जिसमे मारुति वैन में बैठे सवारी को चोटें आई है। बताया जा रहा है की वैन में सवार लोग तुपकाडीह से चिड़का धाम जा रहा था इसी क्रम में नेशनल हाईवे 23 पर तेलीडीह मोड के ऑर्चर्ड रेस्टोरेंट के पास ये घटना हुई है। इस सड़क हादसे में वैन में स्वर सभी लोग बाल बाल बचे है और कुछ को मामूली चोटें आई है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

