बोकारो के सेक्टर 4 थाना अंतर्गत बोकारो जनरल अस्पताल के गोलंबर के पास एक स्कूटी सवार स्वयं ही सड़क पर गिर पड़ा। इसमें उसके सर , चेहरे और पैर में चोट लगी है। घायल युवक को पास में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उठा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।  स्थानीय लोगों के अनुसार युवक अपनी स्कूटी काफी तेज गति से चला रहा था।जिसका नंबर JH091854 है अचानक उसकी स्कूटी स्किट कर गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। युवक ने काफी शराब पी रखी थी इसलिए वह अपना नाम पता भी सही ढंग से नहीं बता पा रहा है। युवक की स्कूटी को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने जप्त कर थाने ले आई । जांचोपरांत स्कूटी की डिक्की से शराब की बोतल और सिगरेट का पैकेट भी बरामद किया गया।
सदर अस्पताल में भर्ती युवक अपना नाम शिवनाथ उरांव और पता थानाटांड़ बता रहा है। युवक अपना ससुराल बुढ़ीडीह बता रहा है। उसने बताया कि वह अपनी बहन के घर जा रहा था। तभी अचानक स्कूटी फिसल गई । ट्रैफिक पुलिस के अनुसार उसके परिजन को सूचना दे दी गई है।
			
