बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

एसडीओ चास ने सभी राजनीति दलों से किया अपील

आज दिनांक 08 जुलाई, 2025 को अनुमंडल कार्यालय चास के कार्यालय कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के निमित्त Booth Level Agents (BLAs) की नियुक्ति से संबंधी बैठक की गई। इसमें उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को Booth Level Agents बनाने के लिए Form BLA-2 भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श करना था। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों – जैसे घर-घर सर्वेक्षण, मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करना, मतदाताओं को केंद्रवार टैग करना की विस्तृत जानकारी दी गई।

एसडीओ चास ने सभी राजनीति दलों से किया अपील –

निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय, जिम्मेदार एवं प्रशिक्षित एजेंटों की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की नींव होती है, जिसमें सभी दलों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।

बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास श्री प्रदीप कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- कार्यपालक दण्डाधिकारी, चास श्रीमती सत्यबाला सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top