बाघमारा।संस्कार ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीयूष विहार हरिना का छात्र सुजल कुमार साव का चयन प्रतिष्ठित आईआईटी मद्रास में बीएस डेटा साइंस पाठ्यक्रम में हुआ है। यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार रॉय ने सुजल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी एवं गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्रीभगवान्नाम चिंतन पुस्तक देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि सुजल जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सफलता पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।हरिना निवासी सुजलीने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता श्री रूपल महतो, माता श्रीमती सरस्वती देवी , फ़ुआ – फूफा तथा संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
संस्कार ज्ञानपीठ परिवार इस सफलता पर गर्व अनुभव करता है और सुजल के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी