धनबाद।नावागढ़ मोड़ स्थित एक चाय नास्ते के दुकान के आगे हाल ही में खड़े किए गए कंक्रीट का बिजली पोल स्वतः ही टूटकर गिर गया।घटना देर रात में होने के कारण किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ है।ये घटना दिन में होती तो एक बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता।स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब गुणवत्ता के कारण उक्त कंक्रीट पोल वगैर किसी कारण के स्वतः ही टूटकर गिर गया।जबकि नावागढ़ मोड़ में अन्य कंक्रीट पोल भी लगाया गया है वो भी टेढ़ा है।जो कभी भी गिर सकता है।गणेशपुर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में ठेकेदारी के माध्यम से नए कंक्रीट बिजली पोल खड़ा किया जा रहा है।उक्त कार्य के पूरा होते ही विभाग पुरानी व्यवस्था को बदलकर नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को केबल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की योजना पर कार्य कर रही है।

