बोकारो : झारखंड सरकार के मंत्री (पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद तथा मध निषेध विभाग) योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई श्री भरत कपूर के आकस्मिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। शनिवार को बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण मुरुबंदा स्थित मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।पूर्व विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा,”भरत कपूर एक सरल, मिलनसार और सभी के प्रिय व्यक्तित्व थे। उनका असमय निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मंत्री परिवार के साथ दुःख साझा करने पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने भी श्री भरत कपूर के निधन को अत्यंत पीड़ादायक बताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।