बोकारो में कई दिनो से हो रही लगातार वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार वारिश के चलते गरगा डैम के तीन फाटक को खोला गया जिसके चलते गरगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी में बढ़े हुए इस जलस्तर के कारण नदी के आसपास रहने वालो का मवेशी डूब गया और बहते बहते बचा। लोगो ने किसी तरह से नदी के तेज धार से मवेशियों को निकाला। वही बिजली के खंभे के साथ साथ ट्रांसफार्मर डूब गया जिसके चलते चास इलाके के कई क्षेत्रों के बिजली को काटा गया। चास और चीरा चास के कई जगह के बिजली को काटा गया है और बिजली गुल होने के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व के सूचना दिए हुए गरगा डैम के फाटक को खोला गया जिसके चलते कई मवेशी बहते बहते बच्चा। लोगों का कहना है कि कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी लेकिन भारी वारिश के चलते लोग घरों में ही था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के डूब जाने के चलते बिजली गुल हो गई है और अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो आने वाले समय में लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इधर गरगा नदी पूरे उफान पर है और नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बताते चले की गरगा डैम में कुल 6 फाटक है जिसमें से अभी तीन को ही खोला गया है और आने वाले समय में अगर वारिस इसी तरह होती रही तो और भी फाटक को खोले जाने की बात कही जा रही है। बताते चले की गरगा डैम बोकारो स्टील प्लांट के अधीन है। इधर गरगा डैम के पास लोगो का जमवाड़ा भी लग गया है और डैम के फाटक से पानी को नदी में छोड़ते हुए देखने के लिए डैम के पास लोगो की भीड़ भी जुट रही है।