बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ स्थान में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिंटू कुमार के मकान में गोपाल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है।
सूचना की पुष्टि के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब, निर्माण सामग्री, विदेशी ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, कार्टून, स्प्रिट और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
बरामद बोतलों पर स्टेर्लिंग रिज़र्व, रॉयल स्टेज, ब्लैक टाइगर, 7पीएम, आइकॉनिक और सिग्नेचर जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के नकली स्टीकर और पैकिंग सामग्री पाई गई। आरोपियों द्वारा इन ब्रांड्स की हूबहू नक़ल कर नकली शराब तैयार की जाती थी, जिसे बाजार में असली शराब के दामों पर बेचा जाता था।पुलिस ने गोपाल सिंह और पिंटू कुमार को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है और उनके खिलाफ चिरा चास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गोपाल सिंह पूर्व में भी इसी प्रकार के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क के पीछे अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है और मामला अब विस्तार से जांच के अधीन है। इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ी सफलता करार दिया है।