कतरास। सिनीडीह टुंडू मोड़ स्थित पीडीएस दुकान में दो माह का राशन वितरण के मामले में धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू की।जांच टीम में जिला खाद सहायक आपूर्ति पदाधिकारी शाहबाज हुसैन,तोपचांची एमओ अजित सिंह,धनबाद नगर निगम एमओ राजकुमार शामिल थे।कार्डधारियों ने डीलर पर राशन का कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जून जुलाई माह का राशन नही मिलने तथा अंगूठा लगाकर राशन नही देने की शिकायत की।जांच टीम ने डीलर वीणा मुंडा से शॉटेज रजिस्टर व वितरण रजिस्टर की मांग सहित कई सवालों के जवाब संतोषजनक नही मिलने पर जमकर फटकार लगाया। टीम अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच में गड़बड़ी पायी गयी है।जांच रिपोर्ट जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी को दी जाएगी।इस मौके पर बाघमारा एमओ आर भारती, मुखिया सुमन देवी,पंसस पिंटू वर्णवाल,आजसू प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली,बिट्टू चौहान आदि शामिल थे।